सपनों के शहर कहे जाने वाले मुंबई से एक वीडियो सामने आया. वीडियो देख कर आपको गुजरात की याद आ जाएगी. पिछले दिनों गुजरात से नौकरी की लाइन में खड़े कुछ युवाओं का वीडियो सामने आया था. अब मुंबई से भी एक वीडियो सामने आ रहा है. मेले सी दिख रही हजारों लोगों की ये भीड़ एयरपोर्ट में नौकरी के लिए इकट्ठा हुई. AI एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने करीब 1800 लोगों के लिए वैकेंसी निकाली. ये नौकरी तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर मिलनी है. जिसकी तनख्वाह 22,530 रुपए प्रति महीना है.
मुंबई का ये वीडियो रोजगार की हालत बता देगा
AI एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने करीब 1800 लोगों के लिए वैकेंसी निकाली. जिससे हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. ये नौकरी तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर मिलनी है. जिसकी तनख्वाह 22,530 रुपए प्रति महीना है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement