iPhone 15 के लॉन्च में अब सिर्फ एक हफ्ता ही बचा है. आने वाले 12 सितंबर को ऐप्पल कैलिफोर्निया में स्टीव जॉब्स थिएटर में नए आईफोन के साथ ऐप्पल वॉच और एयर पॉडस को लॉन्च कर सकता है. नया आईफोन भले एक हफ्ते बाद लॉन्च होगा लेकिन इसको लेकर अटकलें महीनों पहले से लगने लगती हैं. मसलन, नए आईफोन में ये होगा या वो होगा. इस बार भी अटकलों का बाजार खूब गर्म है और सबसे ज्यादा चर्चा आईफोन के नए मॉडल ‘iPhone 15 Ultra’ की है. हमने भी अटकलों के बाजार में अपना हाथ गर्म किया. क्या मिला, वो आपको बताते हैं. देखें वीडियो.
इतनी बड़ी डिस्प्ले, ऐसा कैमरा, टाइप C चार्जिंग के अलावा आइफोन 15 की कीमत पर क्या पता चला?
पिछले कुछ सालों से ऐप्पल नए आईफोन के चार मॉडल लॉन्च करता रहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement