वो भारतीय क्रिकेटर, जिसने टूटे पांव पर बिजली के झटके सह ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में 'नचा' दिया
उस बंदे की आज तक 'उधारी' नहीं चुकाई गई!
Advertisement
साल 1981. इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया टूर पर थी. इस टूर पर टीम का हाल बहुत अच्छा नहीं था. पहले ही मैच को ऑस्ट्रेलिया ने पारी से जीत लिया. दूसरा ड्रॉ खत्म हुआ. फिर बारी आई मेलबर्न टेस्ट की. ये टेस्ट बड़ा मशहूर है. कई वजहों से. इसमें सबसे बड़ी वजह तो सुनील गावस्कर का वॉकआउट था. ख़ैर पहली पारी में 182 रन से पिछड़े भारत ने बेहतरीन खेल दिखाकर यह टेस्ट जीत लिया था. देखिए वीडियो -
Advertisement
Advertisement