दूध में मिलाकर पिए जाने वाले बॉर्नविटा (Bournvita) को लेकर हाल में एक विवाद शुरू हुआ है. विवाद की शुरुआत एक वीडियो से हुई, जिसे खुद को एक न्यूट्रिशनिस्ट बताने वाले शख्स ने बनाया था. नाम है, रेवंत हिमतसिंगका (Revant Himatsingka). रेवंत सोशल मीडिया पर हेल्थ और न्यूट्रिशन इन्फ्लूएंसर के तौर पर जाने जाते हैं. अपने एक मिनट के वीडियो में रेवंत ने बॉर्नविटा में शुगर की मात्रा पर सवाल उठाए थे. कहा था कि बॉर्नविटा में भारी मात्रा में शुगर है. दावा किया कि इसमें कैंसरकारी रंग मिलाए जाते हैं. रेवंत का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. चूंकि बॉर्नविटा बच्चों के लिए हेल्दी ड्रिंक बताकर बेचा जाता है, इसलिए रेवंत के दावे के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. देखें वीडियो.
इंस्टा इंफ्लूएंसर ने बॉर्नविटा में केमिकल्स का दावा किया, कंपनी ने वीडियो डिलीट करवा दिया
बॉर्नविटा बनाने वाली कंपनी कैडबरी ने क्या कहा?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement