जब सुषमा स्वराज ने पहली बार टिकट पाए कपिल सिब्बल और मनोज प्रभाकर को हरा दिया
कपिल सिब्बल की भाषण शैली से प्रभावित होकर पीएम नरसिम्हा राव ने दिया था टिकट.
Advertisement
साल था 1996. दक्षिणी दिल्ली की लोकसभा सीट. भाजपा से सुषमा स्वराज चुनावी मैदान में थीं. कांग्रेस ने इस बार नया दांव चला था. कपिल सिब्बल के नाम का दांव. जो सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते थे. पी.वी. नरसिम्हाराव उस वक़्त देश के प्रधानमंत्री थे. उनकी नज़र इन पर पड़ी और उन्होंने इनकी बोलने की ज़बरदस्त शैली को देखकर इन्हें 1996 में कांग्रेस का टिकट ऑफर किया. एक उम्मीदवार और था. मनोज प्रभाकर. ऑल इंडिया इंदिरा कांग्रेस (तिवारी) से.
Advertisement
Advertisement