पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार हो गए हैं. उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी पाकिस्तानी रेंजर्स ने की है. इमरान खान 2 केस में जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे. इमरान खान की गिरफ्तारी की पुष्टि खुद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी PTI के वकील फैसल चौधरी ने की है. इमरान की पार्टी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है. पीटीआई ने कहा कि इमरान खान के वकील इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर के भीतर बुरी तरह घायल हुए हैं. ये हमारे लोकतंत्र और देश के लिए काला दिन है. वहीं PTI के नेता मुसर्रत चीमा ने एक वीडियो मैसेज में कहा- खान को टॉर्चर किया जा रहा है. वो खान साहब को मार रहे हैं. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से इस्लामाबाद में हिंसा भड़क उठी है. उनके कई समर्थक सड़कों पर आ गए हैं. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद PTI ने ट्विटर पर अपने समर्थकों को एकजुट होने के लिए कहा है. साथ ही PTI ने तो Shutdown Pakistan की मांग भी उठाई है.
किस केस में पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को पकड़ा गया, लोगों को अब कौन सा डर सता रहा?
PTI ने तो Shutdown Pakistan की मांग भी उठाई है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement