The Lallantop
Logo

अमित शाह का राहुल गांधी की टी-शर्ट और 'भारत जोड़ों यात्रा' पर कमेंट कांग्रेस को बुरा लगेगा!

साथ ही गृह मंत्री ने राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला है

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है. पार्टी एक ओर जहां कांग्रेस की विचारधारा को लेकर हमलावर है तो वहीं शुक्रवार को बीजेपी ने टीशर्ट के दाम को लेकर फेसबुक पोस्ट कर दी. अब राहुल गांधी के टीशर्ट के मुद्दे पर अब गृह मंत्री अमित शाह ने भी टिप्पणी की है. राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने कहा- अभी-अभी राहुल बाबा, भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले हैं. राहुल बाबा विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं. इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने मुस्लिम चरमपंथियों द्वारा उदयपुर में की गयी टेलर कन्हैया लाल की हत्या और करौली हिंसा को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है.