किताबें जिन्हें ज्ञान का भंडार कहते हैं, किताबों में ऐसा खजाना छुपा होता है, जिसे कोई लुटेरा कभी लूट नहीं सकता, ऐसा बचपन में हमारे मास्टर साहब हमसे कहा करते थे. थोड़ा बड़े हुए तो कहानी बगैरह की किताबों को गले लगा लिया. जब और बड़े हुए तो ऐसी किताबों के लिए मोह जागा, जिनमें राइटर कुछ पुरानी घटनाओं की परतें खोल देते थे. अब इसी तरह की एक किताब आई है, जिसका नाम है ‘नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन: माय इनिंग्स इन द बीसीसीआई’ (Not Just a Nightwatchman). देखें वीडियो.
पूर्व CAG विनोद राय ने ‘नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन’ में मिताली राज से जुड़ी क्या बातें बताईं?
क्या था रमेश पोवार और मिताली राज के बीच विवाद?
Advertisement
Advertisement
Advertisement