The Lallantop
Logo

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में कौन से स्मार्टफोन पर मिलेगी तगड़ी छूट, कौन से फोन से रखनी है दूरी?

सेल तो है, मगर एक दिक्कत है, कि क्या खरीदें और क्या नहीं. स्मार्टफोन में तो इतने ऑप्शन हैं कि दिमाग लगाते-लगाते सेल ही खत्म हो जाए.

Advertisement

इधर त्योहारों की आमद हुई नहीं उधर सेल और ऑफर्स की भरमार होने लगती है. इस साल भी ऐसा ही है. देश के दो बड़े ई-कॉमर्स दिग्गज Flipkart और Amazon ने अपनी सालाना सेल की डेट कन्फर्म कर दी है. Flipkart Big Bilion Days 8-16 अक्टूबर तक चलेगी और Amazon Great Indian Festival भी 8 अक्टूबर से स्टार्ट होगा. सेल तो है, मगर एक दिक्कत है, कि क्या खरीदें और क्या नहीं. स्मार्टफोन में तो इतने ऑप्शन हैं कि दिमाग लगाते-लगाते सेल ही खत्म हो जाए. लेकिन जब हम (The Lallantop) हैं तो क्या गम हैं. फोन के ऑप्शन भी बताएंगे और सबसे कम दाम में खरीदने का जुगाड़ भी. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement