The Lallantop
Logo

PM मोदी को राखी भाई मानने वाली करीमा बलोच के मर्डर के पीछे क्या थ्योरीज़ सामने आ रही हैं?

पाकिस्तान से बचकर विदेश भाग गई थीं फिर भी किसने मौत के घाट उतार दिया?

Advertisement
आज के एपिसोड में आपको सुनाएंगे एक बलोच महिला की कहानी. जिन्होंने चार बरस पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी का एक पैगाम भेजा था. भाई कहकर उनसे मदद मांगी थी. उस महिला की हत्या हो गई है. वो पाकिस्तान से बचने के लिए विदेश भागी थीं. मगर वहां भी बच नहीं पाईं. उन्हें एक झील में डुबोकर मार डाला गया है. ये क्या मामला है, विस्तार से बताते हैं. देखिए वीडियो -

Advertisement
Advertisement
Advertisement