सालों बाद अमेरिका-ईरान वार्ता के बीच वार्ता होने जा रही है. अमेरिका और ईरान ओमान में अपनी परमाणु वार्ता के अगले दौर की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन साथ ही युद्ध की छाया मंडरा रही है. ट्रंप ने तेहरान को “देरी की रणनीति” के खिलाफ चेतावनी दी है और सैन्य कार्रवाई का संकेत दिया है. इसके साथ ही, अमेरिका ने ईरान की रेंज में बंकर-बस्टिंग बम गिराने में सक्षम B-2 Bomber विमानों को तैनात किया है. क्या अमेरिका गंभीरता से आक्रमण पर विचार कर रहा है, या यह सिर्फ दबाव की रणनीति है? क्या ईरान के गहरे दबे हुए परमाणु स्थलों को वास्तव में नष्ट किया जा सकता है? बंकर-बस्टिंग बम ईरान के परमाणु ढांचे को वास्तविक रूप से कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं? जानने के लिए देखें दुनियादारी का ये एपिसोड.