The Lallantop
Logo

बियर के शौकीनों के लिए बुरी ख़बर, इतने बढ़ेंगे दाम, वजह भी जान लें

मार्च से जुलाई का सीज़न बीयर की बिक्री के लिहाज से सबसे मुफीद होता है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च से जुलाई का सीज़न बीयर की बिक्री के लिहाज से सबसे मुफीद होता है. पूरे साल की करीब 40 से 45 फ़ीसद बीयर की बिक्री इन्हीं महीनों में होती है. बारमाल्ट माल्टिंग इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कहते हैं कि इस साल बीयर इंडस्ट्री, जौ के लिए सबसे ज्यादा राजस्थान पर निर्भर रही है. बीरा 91 (Bira 91) के CEO अंकुर जैन ने भी बताया है कि जरूरी चीजों की कीमतें बढ़ने के चलते बढ़ी कॉस्ट मैनेजमेंट पर ध्यान दे रहे हैं. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement