The Lallantop
Logo

DRDO की नई कार्बाइन में क्या-क्या खास है, जान लीजिए

इसका वजन केवल तीन किलो है.

Advertisement

DRDO यानि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने OFB यानी आयुध निर्माणी बोर्ड के साथ मिलकर एक नई कार्बाइन बनाई है. माना जा रहा है कि सेना और बाकी सशस्त्र दलों में जल्द ही इसे शामिल किया जाएगा. DRDO ने कहा कि सेना के यूजर ट्रायल के फाइनल फेज़ को इस कार्बाइन ने पूरा कर लिया है और यह लॉन्चिंग के लिए तैयार है. ये जॉइंट वेन्चर प्रोटेक्टिव कार्बाइन (JVPC) ना केवल पुरानी हो चुकी 9 एमएम कार्बाइन को रिप्लेस करेगी बल्कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस जैसे CRPF और BSF को भी आधुनिक हथियार मुहैया कराएगी. इस हथियार का मुख्य उद्देश्य टारगेट को मारे बगैर उसे घायल करना है. वीडियो देखिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement