31 साल की एक ट्रेनी डॉक्टर कोलकाता के आर.जी. मेडिकल कॉलेज डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी. 8 अगस्त की रात करीब 2 बजे उन्होंने खाना खाया और आराम करने के लिए इमरजेंसी बिल्डिंग में चली गई. 9 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल के कर्मचारी बिल्डिंग के उस रूम ने पहुंचे जहां ट्रेनी डॉक्टर आराम कर रही थी. ट्रेनी डॉक्टर को देखते ही कर्मचारियों के होश उड़ गए. वो बेसुध हालत में पड़ी हुई थी. पूरी बॉडी पर चोट के निशान. कपड़े फटे हुए. आंख, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था. कर्मचारियों ने तुरंत ट्रेनी डॉक्टर को डॉक्टर के पास ले जाया गया. इलाज शुरू हुआ लेकिन उन्हें बचा नहीं पाए. ट्रेनी डॉक्टर की मौत हो गई. मेडिकल स्टूडेंट्स ने अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कैंडल मार्च हुए. मांग थी कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना का सच जल्द से जल्द पता लगाया जाए और आरोपी को सज़ा मिले. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. कोलकाता पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया कि महिला का रेप किया गया जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक़ गला घोंटकर हत्या की गई.
कोलकाता में लेडी डॉक्टर से दरिंदगी, ऐसे अपराधी तक पहुंची पुलिस
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए एक लेडी डॉक्टर से दरिंदगी के मामले में आरोपी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement