The Lallantop
Logo

दिलीप सरदेसाई एक ऐसा मज़ेदार क्रिकेटर जिनके क्रिकेट में आने की कहानी और भी शानदार है

उन्होंने बॉक्सर मोहम्मद अली की फ़ाइट से जाना था कि वेस्ट इंडीज़ हार सकती है

दिलीप सरदेसाई. मज़ेदार क्रिकेट खेलते थे. क्रिकेट में आने की कहानी और भी शानदार है. पहला क्रिकेटर और एकमात्र पुरुष क्रिकेटर जो गोवा से आता है. भारत ने विदेशी ज़मीन पर जो पहली सीरीज़ जीती, उसके सबसे बड़े हीरो थे दिलीप सरदेसाई. 1971. करियर ख़त्म हो चुका माना जा रहा था. लेकिन नए-नए बनाए गए कप्तान अजीत वाडेकर ने उन्हें टीम में जगह दी. दोनों कॉलेज के दिनों से साथ खेलते आ रहे थे. दिलीप को पहले मैच में खेलने का मौका मिला क्यूंकि गुंडप्पा विश्वनाथ को चोट लग गई थी.