NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े. शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को पकड़ने के बाद से मुश्किल में हैं. जांच में पता लगा है कि उन्होंने पूरा खेल पैसे के लिए खेला था. फिलहाल अब खबर ये है कि एक ब्रिटिश नागरिक ने समीर वानखेड़े पर बड़ा आरोप लगाया है. उसका कहना है कि वानखेड़े की टीम के लोगों ने उसकी घड़ी चुरा ली. घड़ी भी कम कीमत की नहीं, 30 लाख रुपए की, डेटोना रोलेक्स. ये सब तब हुआ जब ड्रग्स से जुड़े एक मामले में छापेमारी के दौरान करण को NCB ने गिरफ्तार किया था. देखें वीडियो.
'समीर वानखेड़े की टीम ने 30 लाख की रोलेक्स चुराई', जिसकी थी उसने घेर लिया!
एक महंगी घड़ी वानखेड़े के पास भी मिली थी, अभी तक नहीं बता पाए कहां से आई?
Advertisement
Advertisement
Advertisement