पंकज लाम्बा. सरकारी ठेकेदार और दलित RTI एक्टिविस्ट. एक समय लाम्बा द्वारा दायर की गयी RTI से उत्तराखंड में SC/ST स्कॉलरशिप स्कैम पकड़ा गया था. SIT की जांच बैठी थी. अनुमान लगाया गया कि ये स्कैम 350 करोड़ का है. 4 दिसम्बर शुक्रवार को पंकज की गोली लगने से मौत हो गयी. पुलिस ने घटना के दो दिन बाद इस मामले में हत्या की FIR दर्ज की. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में पुलिस ने जानकारी दी है कि पंकज की मौत अपने साथियों के घर पर हुई थी, जहां पंकज बुलावे पर गए थे. साथियों ने दावा किया कि पंकज ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल उसी घर में रहने वाली 16 साल की लड़की को दी थी, जिसने अनजाने में गोली चला दी. गोली पंकज के गले में जाकर लगी. देखिए वीडियो.
दलित RTI एक्टिविस्ट की हत्या पर पुलिस और परिवार अलग-अलग कहानी बता रहे!
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में मौत हुई, परिवार हत्या का आरोप लगा रहा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement