23 जुलाई को NEET पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) और सीनियर वकील मैथ्यूज नेदुम्परा (Mathews Nedumpara) के बीच हुई तीखी बातचीत हो गई. इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. क्या है पूरा मामला, आख़िर क्यों हुई ये तीखी बहस, जानने के लिए देखिए वीडियो.
'इन्हें यहां से हटाओ...', CJI चंद्रचूड़ ने NEET पर सुनवाई के बीच सीनियर वकील को खूब फटकारा, वीडियो वायरल
NEET UG मामले में सीनियर वकील Mathews Nedumpara याचिकाकर्ताओं का पक्ष रख रहे थे. जानकारी के मुताबिक़, इसी दौरान वकील मैथ्यूज नेदुम्परा दूसरे वकील की दलीलों के बीच में बाधा डाल रहे थे. तभी CJI DY Chandrachud उनसे नाराज हो गए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement