The Lallantop
Logo

जल्द होने वाली है 397 साल पहले हुई ये खगोलीय घटना, जो सैकड़ों बरसों में एक बार होती है

किस दिन या फिर किस तारीख को होने वाला है, जान लीजिए.

Advertisement

इससे पहले जब आसमान में ऐसी घटना हुई थी, तब आज के हिंदुस्तान पर जहांगीर का शासन चल रहा था. तब जिसने इसे देखा, वह दोबारा इसे नहीं देख पाया. और जो इस बार देखगा, वह फिर से इसे नहीं देख पाएगा. यह एक खास खगोलीय घटना है, जो सैकड़ों बरसों में एक बार होती है. जूपिटर यानी बृहस्पति और शनि यानी सैटर्न एकदूसरे के बहुत नजदीक आने वाले हैं. धरती से देखने पर इनके बीच 10 डिग्री का ही फासला रह जाएगा. आइए जानते हैं इस खास घटना के मायने और इसे देखने का सुख आपको कैसे मिलेगा. देखिए वीडियो.

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement