The Lallantop
Logo

ब्रिगेडियर उस्मान जिन्होंने पाकिस्तान को युद्ध हराने के बाद ही चारपाई पर नींद की कसम पूरी की

वही ब्रिगेडियर उस्मान, जिनके परिवार से हामिद अंसारी और मुख्तार अंसारी ताल्लुक रखते हैं.

Advertisement

मोहम्मद उस्मान का जन्म सन 1912 में यूपी (तब यूनाइटेड प्रोविंस) के आज़मगढ़ के बीबीपुर गांव में हुआ था. पिता काज़ी मोहम्मद फारुक बनारस के कोतवाल थे. ब्रिटिश सरकार ने मोहम्मद फारुक के काम से खुश होकर उन्हें 'खान बहादुर' की उपाधि दी थी. उस्मान की तीन बड़ी बहने थीं और 2 भाई थे. एक भाई गुफरान भी भारतीय सेना में ब्रिगेडियर के पद से रिटायर हुए. और दूसरे भाई सुभान पत्रकार थे. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement