"कहते हैं किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है." फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान का ये डायलॉग रेलवे का टिकट बुक करने वालों पर बिल्कुल फिट बैठता है. वे भी बड़ी शिद्दत से चाहते हैं कि टिकट बुक करते समय सीट मिल जाए. जैसे ही बुकिंग प्रोसेस पूरा होता है और ई-टिकट पर दिखता है कि फलां कोच की फलां सीट आपके लिए पक्की हो चुकी है, तो चेहरे पर ऐसा भाव आता है मानो जीवन में कुछ कर दिखाया हो. लेकिन क्या हो जब आप ऐसी चीज के लिए पैसा और शिद्दत इन्वेस्ट कर रहे हैं जो इस दुनिया में है ही नहीं. एक रेलवे यात्री के साथ ऐसा हो गया. उसने लखनऊ से वाराणसी जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस में टिकट बुक किया. IRCTC ने उसे C1 कोच में 74 और 75 नंबर वाली सीटें दे दीं. देखिए वीडियो.
IRCTC पर टिकट बुक किया, ट्रेन में गया तो वहां सीट ही नहीं थी, फिर भारतीय रेलवे ने जुगाड़ किया!
एक रेलवे यात्री के साथ ऐसा हो गया. उसने लखनऊ से वाराणसी जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस में टिकट बुक किया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)













.webp)


.webp)



