The Lallantop
Logo

कश्मीर पर लद्दाख के सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल ने ऐसा क्या बोला कि लगातार हंसते दिखे अमित शाह

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने खुद सदन के सामने जामयांग के भाषण की तारीफ की.

Advertisement
जामयांग शेरिंग नामग्याल. लद्दाख से बीजेपी के सांसद. लद्दाख यानी वो इलाका जिसे कश्मीर से अलग कर यूनियन टेरिटरी बनाने की तैयारी है. 34 साल की उम्र. लोकसभा में बोलने के लिए खड़े हुए तो एक-एक कर हर मुद्दे पर बेबाकी से बोले. विरोधियों को पस्त करते दिखे और ये समझाते दिखे कि मोदी सरकार कश्मीर को लेकर जो बड़े बदलाव करने जा रही है वो जरूरी हैं. जब वो भाषण दे रहे थे तो अमित शाह लगातार मेज थपथपा रहे थे. भाषण के दौरान सदन में कई बार ठहाके लगे. ये बिरला ही मौका होता है कि भाषण खत्म हो और लोकसभा स्पीकर खुद सदन के सामने सांसद के भाषण की तारीफ करें. जामयांग शेरिंग नामग्याल के साथ ये भी हुआ. ये भी हुआ कि पीएम मोदी ने बकायदा ट्वीट किया और खूब तारीफ की. तो चलिए उनका पूरा भाषण सुन लेते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement