The Lallantop
Logo

बदायूं में भीड़ का शिकार हुआ परिवार, बच्चे रोते-बिलखते रहे, किसी को तरस नहीं आया

वीडियो में दिख रहा है कि कार को कुछ लोगों ने घेर रखा है. उनमें से एक आदमी खिड़की और विंडस्क्रीन पर हमला कर रहा है. कार के अंदर मौजूद डरे हुए बच्चे चिल्ला रहे हैं. बावजूद इसके, आरोपी हमला करता रहता है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो, एक गाड़ी के अंदर से रिकॉर्ड किया गया है. गाड़ी के बाहर कुछ लोग हैं, जो गाड़ी के अंदर के लोगों पर हमला कर रहे हैं. गाड़ी में बच्चा भी है. मगर हमलावरों को इससे कोई मतलब नहीं. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक़, घटना 19 अगस्त की है. परिवार रक्षाबंधन के मौक़े पर बिसौली से बदायूं लौट रहा था. ओवरटेक करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हुई. वहीं मामला बिगड़ गया. आरोपियों ने परिवार की गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया और इस बीच कुछ लोग भी बुला लिए. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement