AI टेक्नोलॉजी के जरिए फ्रॉड (AI Fraud) भी शुरू हो गए हैं. एक शख्स को पांच करोड़ रुपये का चूना लगा है. ठगी के लिए AI का जिस तरह से इस्तेमाल किया गया वो जानकर हर कोई हैरान है. खबर है कि आरोपी ने पीड़ित के दोस्त की शक्ल के साथ उससे बात की और करोड़ों रुपये ठग लिए. ये सारा खेल AI की ‘डीपफेक' टेक्नोलॉजी के जरिए किया गया. इसमें ऑनलाइन नकली तस्वीरों और वीडियो का यूज किया जाता है, जो बिल्कुल असली लगते हैं. मामला चीन के बाओटौ शहर का है. देखें वीडियो.
दोस्त का चेहरा लगा वीडियो कॉल पर 5 करोड़ उड़ाए
वक्त रहते इस नए स्कैम के बारे में जान लीजिए!
Advertisement
Advertisement
Advertisement