उत्तरकाशी सुरंग हादसा. एक ढही हुई सुरंग में फंसे 41 मज़दूर. बीते 17 दिनों से न्यूज़ जगत में यही (Uttarkashi tunnel collapse) बड़ी ख़बर थी. दिवाली के दिन से ही लोगों की नज़रें रेस्क्यू ऑपरेशन पर थीं. जब मज़दूर बाहर आने की कगार पर थे, तब भी न्यूज़ चैनलों के कैमरे वहां तैनात थे. ख़ुश-ख़बरी के इंतज़ार में. 400 घंटों और 652 सरकारी कर्मचारियों के अथक प्रयास के बाद मज़दूर बाहर आ गए. राहत की तस्वीरें सबने देखीं. इन तस्वीरों में एक दढ़ियल विदेशी दिखता है. कौन? अंतरराष्ट्रीय टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स. देखें वीडियो.
अर्नोल्ड डिक्स. वो ऑस्ट्रेलियाई जिन्होंने उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान में बड़ी भूमिका निभाई
राहत की तस्वीरें सबने देखीं. इन तस्वीरों में एक दढ़ियल विदेशी दिखता है. कौन? अंतरराष्ट्रीय टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स.
Advertisement
Advertisement
Advertisement