The Lallantop
Logo

Lucknow Girl प्रियदर्शिनी का एक और वीडियो वायरल, पड़ोसी के काले गेट पर बवाल काटा

प्रियदर्शिनी पुलिस को ऑर्डर दे रही है कि वो पड़ोसियों पर कार्रवाई करे.

लखनऊ के थप्पड़ कांड वाली लड़की (Lucknow Girl) का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो नया नहीं है, पुराना है. लगभग एक महीना पुराना बताया जा रहा है. इसमें प्रियदर्शनी अपने पड़ोसी के घर के सामने हंगामा काट रही है. हंगामा काटने का कारण कुछ और नहीं, बल्कि पड़ोसी के घर का काला गेट है. इस वायरल वीडियो में प्रियदर्शनी ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने उसे गाली दी. यही नहीं, मारने की भी कोशिश की. वीडियो में पुलिस भी नजर आ रही है, जो प्रियदर्शनी को समझाने की कोशिश कर रही है. वीडियो देखें...