Animal को लेकर सोशल मीडिया पूरी तरह बंटा पड़ा है. क्रिटिक्स फिल्म की बखिया उधेड़ने में लगे हैं. उसके किरदारों और उनके पीछे की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं. फिल्म की घनघोर आलोचना कर के Sandeep Reddy Vanga के दिल का काम कर रहे हैं. क्रिटिक्स भले ही फिल्म को लेकर अपना खून गर्म कर रहे हों लेकिन जनता को ‘एनिमल’ बहुत पसंद आ रही है. ये क्रेज़ फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी झलक रहा है. फिल्म ने पहले तीन दिनों में 201 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. ‘एनिमल’ को सिर्फ आम पब्लिक ही पसंद नहीं कर रही. सेलेब्रिटीज़ भी मुखर होकर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. हाल ही में तृषा कृष्णन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘एनिमल’ का पोस्टर शेयर किया. साथ में लिखा, CULT. देखें वीडियो.