The Lallantop
Logo

एनिमल की तारीफ में आलिया भट्ट और तृषा ने कसीदे पढ़े, जनता ने ऐसा ट्रोल किया कि पोस्ट हटाना पड़ा!

तृषा कृष्णन ने 'एनिमल' की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी डाली थी. उसके बाद लोग उन्हें लगातार ट्रोल करने लगे कि आप ऐसी फिल्म का समर्थन कैसे कर सकते हो.

Animal को लेकर सोशल मीडिया पूरी तरह बंटा पड़ा है. क्रिटिक्स फिल्म की बखिया उधेड़ने में लगे हैं. उसके किरदारों और उनके पीछे की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं. फिल्म की घनघोर आलोचना कर के Sandeep Reddy Vanga के दिल का काम कर रहे हैं. क्रिटिक्स भले ही फिल्म को लेकर अपना खून गर्म कर रहे हों लेकिन जनता को ‘एनिमल’ बहुत पसंद आ रही है. ये क्रेज़ फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी झलक रहा है. फिल्म ने पहले तीन दिनों में 201 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. ‘एनिमल’ को सिर्फ आम पब्लिक ही पसंद नहीं कर रही. सेलेब्रिटीज़ भी मुखर होकर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. हाल ही में तृषा कृष्णन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘एनिमल’ का पोस्टर शेयर किया. साथ में लिखा, CULT. देखें वीडियो. 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स