The Lallantop
Logo

आसान भाषा में: कहां हुई थी दुनिया की पहली Hacking? कितने तरह के Hackers होते हैं?

हैकिंग क्या है ?

Advertisement

अपने कंप्यूटर या फोन में आप अपनी कितनी जानकारी रखते हैं? ऑफिस की फाइलें, बैंक की डिटेल्स या और कोई जानकारी? पर क्या हो अगर आपको पता चले कि आपने जो कुछ भी अपने फोन या लैपटॉप में रखा है, उसे लगातार कोई और भी एक्सेस कर रहा है. आपसे बहुत दूर बैठे उस व्यक्ति को न आपका फोन चाहिए ना आपका पासवर्ड. वहीं दूर बैठकर दूसरे के सिस्टम तक पहुंचने की कला कहलाती है हैकिंग. कला इसलिए क्योंकि हैकिंग वाकई में एक हुनर है. अब वो इस्तेमाल करने वाले के ऊपर है कि वो इसका सही इस्तेमाल करता है या गलत. ठीक वैसे ही जैसे कोई भी हथियार उतना ही अच्छा या बुरा होता है जितना चलाने वाले की नीयत. 
तो आज के एपिसोड में हम जानेंगे:
-हैकिंग क्या है ?
- और इसकी शुरुआत कैसे हुई ?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement