छत्तीसगढ़ की हाई पॉवर कमिटी ने अजीत जोगी को ST मानने से क्यों इनकार कर दिया है?
जाति पर विवाद उतने ही लंबे वक्त से चल रहा है जितना लंबा उनका राजनीतिक करियर.
Advertisement
कबीर दास ने काफी पहले लिख दिया था- जाति न पूछो साधु की. यहां आप ‘साधु’ को ‘जोगी’ पढ़ लीजिए. माने अजीत जोगी. उनकी जाति का मैटर काफी गरम चल रहा है इन दिनों. वो छत्तीसगढ़ के पहले सीएम रहे. राजनीति में आने से पहले IAS अफसर रहे. जानकार कहते हैं कि उनकी दूर की नज़र काफी तेज़ है. अब का मालूम नहीं. पहले जरूर थी. कैसे? ये समझने के लिए आपको दो किस्से सुनने होंगे.
Advertisement
Advertisement