The Lallantop
Logo

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया का दावा, कसाब को हिंदू आतंकी की तरह दिखाना चाहता था लश्कर

उस समय मारिया 26/11 हमले की जांच करने वाली मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के मुखिया थे.

Advertisement
राकेश मारिया. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर. उन्होंने किताब लिखी है. इसका नाम है- ‘Let Me Say it Now’ इसमें मारिया ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने 2015 के शीना बोरा मर्डर से लेकर 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बारे में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने किताब में दावा किया है कि लश्कर-ए-तैयबा ने आतंकी अजमल कसाब को हिंदू पहचान देने की साजिश रची थी. लश्कर 26/11 हमले को हिंदू आतंक के रूप में प्रोजेक्ट करना चाहता था. इसलिए कसाब के पास एक फर्जी आई कार्ड था. इस कार्ड पर कसाब का नाम समीर चौधरी था और उसे बेंगलुरु निवासी बताया गया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement