The Lallantop
Logo

ट्विटर पर 10वीं-12वीं के छात्र जिस स्कॉलरशिप की बात कर रहे हैं, वो कौन-सी है?

60 लाख स्टूडेंट्स का मामला है.

Advertisement

1 दिसंबर की सुबह से ट्विटर पर स्टूडेंट एक खास ट्रेंड के साथ नजर आ रहे हैं. इस बार मामला किसी एग्जाम या भर्ती का नहीं है. इस बार का संघर्ष स्कॉलरशिप को लेकर है. ट्विटर पर #मोदी_स्कॉलरशिप_फेलोशिप_दो ट्रेंड कर रहा है. कहा जा रहा है कि मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति को दी जाने वाली स्कॉलरशिप को बंद कर दिया है. क्या वाकई में ऐसा है? कौन सी है वो स्कॉलरशिप जिसकी बात की जा रही है? आइए जानते हैं तफ्सील से. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement