The Lallantop

अब कोई भी ले सकता है 'YouTube Play Button', ये वीडियो देखकर कॉन्टेंट क्रिएटर्स रोएंगे!

सारी कहानी शुरू होती है गुजरात के सूरत में बनी दुकान ‘SMD वेल्डिंग वर्क’ से. यहां काम करने वाले लोग यूट्यूब के गोल्डन और सिल्वर बटन के नकली वर्ज़न बना रहे हैं. जी हां, वही बटन जिन्हें बड़े यूट्यूब क्रिएटर्स अपनी मेहनत से हासिल करते हैं. ये लोग इन्हीं बटनों को लोहे की शीट से काट कर, वेल्डिंग करके और पेंट करके बेच रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
एकदम असली बटन के साइज़ में कर रहे हैं कटिंग. (वीडियो ग्रैब)

सोशल मीडिया का दौर है. पूरा समाज कॉन्टेंट और क्रिएटर्स से घिरा हुआ है. हर कॉन्टेंट क्रिएटर का सपना है कि उसके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ें और उन्हें यूट्यूब से सिल्वर, गोल्डन और डायमंड प्ले बटन मिले (YouTube Play Button). अगर आप भी कॉन्टेंट क्रिएटर हैं या बनना चाह रहे हैं तो आपने भी गोल्डन या सिल्वर बटन मिलने का सपना ज़रूर देखा होगा. अगर आपको भी चाहिए ये प्ले बटन या YouTube Creator Award, तो हम आपको इसे हासिल करने का सबसे आसान जुगाड़ बताने जा रहे हैं. बिल्कुल 'हींग लगे ना फिटकरी रंग भी चोखा' वाला मामला है.

Advertisement

यानी ना तो यूजर्स से सब्सक्राइब करने की इल्तिजा करनी है, ना ही वीडियो पर लाइक और कॉमेंट करने के लिए हाथ जोड़ने है. अरे हम तो कहते हैं कॉन्टेंट भी बनाने की जरूरत नहीं. सीधे प्ले बटन खरीदो, वो भी ताबड़तोड़. ये जबरदस्त जुगाड़ है गुजरात के सूरत में. यहां एक दुकान है, वेल्डिंग की. यहीं ‘यूट्यूब प्ले बटन’ बनाकर बेचे जा रहे हैं. ऐसी कारीगरी है कि 'किसने बनाया ये मुजस्समा' वाला मीम याद आ जाता है. देखकर असली और नकली यूट्यूब प्ले बटन में फर्क नहीं कर पाएंगे.

वेल्डिंग की दुकान पर तमाम रंगों वाले यूट्यूब प्ले बटन बनते हैं. बोले तो हर लेवल के. एक लाख सब्सक्राइबर्स वाला सिल्वर बटन चाहिए, मिलेगा. दस लाख वाला गोल्डन बटन चाहिए वो भी मिलेगा. बस आपका ऑर्डर मिलने की देरी है. जिस बटन की चाह हो बता दो. आपके घर बिना कॉन्टेंट बनाए ये बटन देखकर कॉन्टेंट क्रिएटर्स मारे जलन तिलमिला जाएंगे.

Advertisement

सारी कहानी शुरू होती है गुजरात के सूरत में बनी दुकान ‘SMD वेल्डिंग वर्क’ से. यहां काम करने वाले लोग यूट्यूब के गोल्डन और सिल्वर बटन के नकली वर्ज़न बना रहे हैं. जी हां, वही बटन जिन्हें बड़े यूट्यूब क्रिएटर्स अपनी मेहनत से हासिल करते हैं. ये लोग इन्हीं बटनों को लोहे की शीट से काट कर, वेल्डिंग करके और पेंट करके बेच रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट की वजह से इस कारनामे का पता चला. 14 फरवरी के इस पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया गया है. @shakirbatli नाम के यूजर ने दिखाया है कि कैसे इस दुकान में ‘फर्ज़ी’ यूट्यूब प्ले बटन बनाए जा रहे हैं. इन कारीगरों ने अपना नंबर भी दिया हुआ है ताकि लोग ये बटन बनवाने के लिए उनसे कॉन्टैक्ट कर सकें.
 

Advertisement

वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोगों ने भी रिएक्शन दिए हैं. एक यूज़र ने लिखा कि ये देखकर यूट्यूब का मालिक कोेने में बैठकर रो रहा होगा. एक अन्य यूज़र ने लिखा कि यूट्यूब वाले डरे हुए हैं.

The Lallantop: Image Not Available
सोशल मीडिया कॉमेंट.

सूर्या नाम के एक अन्य यूज़र ने लिखा, "एकदम रियल लग रहा है, बनवाना पड़ेगा."

lkasdf
सोशल मीडिया कॉमेंट.

@nishxnt_18 ने लिखा, “अब यूट्यूबर बनने का सपना पूरा होगा.”

kzsdfas
सोशल मीडिया कॉमेंट.

अभी तक इसे लेकर कोई शिकायत या विवाद सामने नहीं आया है. आपका इस पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके बताएं.

वीडियो: दिल्ली भगदड़: बच्ची के सिर में घुसी कील, डॉक्टर की बात सुनकर आप भी सहम जाएंगे

Advertisement