The Lallantop

जब Yo Yo Honey Singh की पत्नी शालिनी तलवार कोर्ट में रोने लगीं

कोर्ट ने यो यो हनी सिंह को कसके डांट लगाई है.

Advertisement
post-main-image
पत्नी शालिनी तलवार के साथ यो यो हनी सिंह.
3 अगस्त, 2021 को शालिनी सिंह ने अपने पति सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले में कोर्ट केस कर दिया था. उन्होंने हनी सिंह पर उन्हें मेंटली हैरस करने का भी आरोप लगाया था. इस मामले में अगली सुनवाई 28 अगस्त को हुई. इस दौरान शालिनी तो कोर्ट के सामने हाज़िर हुईं मगर हनी सिंह खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए, इस सुनवाई से गायब रहे. इस बारे में मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने हनी सिंह को झिड़कते हुए कहा कि उन्हें हैरानी है कि इस मामले को इतने हल्के में लिया जा रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के तीस हज़ारी कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान हनी सिंह की पत्नी शालिनी रो पड़ीं. उन्होंने कोर्ट को बताया कि हनी सिंह ने कोर्ट जाने के अलावा उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं छोड़ा था. शालिनी ने ये भी कहा कि अपनी दस साल लंबी शादी में वो हर अच्छे-बुरे वक्त में हनी के साथ खड़ी रहीं. मगर हनी ने उन्हें अकेला छोड़ दिया. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ये भी कहा कि बेहतर यही होगा कि ये मामला आपस में सुलझ जाए.
इस पर हनी सिंह के वकील इशान मुखर्जी ने कहा कि शालिनी पहले ही कई कीमती चीज़ें ले चुकी हैं. उन्होंने कोर्ट से कहा कि अगर कोर्ट और शालिनी चाहें, तो वो 15 दिनों के भीतर एक फ्लैट का इंतज़ाम कर शालिनी को अकोमोडेट कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कोर्ट को ये भी बताया कि हनी सिंह की दो प्रॉपर्टीज़ हैं, जिनकी कीमत चार करोड़ रुपए है. इसमें से एक प्रॉपर्टी हनी और शालिनी की जॉइंट ओनरशिप वाली है.
एक फैमिली इवेंट के दौरान पति यो यो हनी सिंह के साथ शालिनी सिंह.
एक फैमिली इवेंट के दौरान पति यो यो हनी सिंह के साथ शालिनी सिंह.


शालिनी अपने वकील के साथ कुछ एविडेंस जमा करने मैजिस्ट्रेट तानिया सिंह के पास पहुंचीं थीं. तब तानिया सिंह ने शालिनी से ये पूछा कि उनकी शादी अभी किस स्टेज पर है? और पति-पत्नी के बीच का प्यार क्यों खत्म हो गया?
मैजिस्ट्रेट तानिया सिंह सुनवाई के दौरान हनी सिंह की अनुपस्थिति और उनका मेडिकल रिकॉर्ड्स जमा नहीं करवाए जाने से नाराज़ नज़र आईं. उन्होंने कहा-
'कानून से ऊपर कोई नहीं है. ये बड़ी हैरान करने वाली बात है कि इस मामले को इतने हल्के में लिया जा रहा है.'
इसके जवाब में हनी सिंह के काउंसिल ने कोर्ट से कहा कि हनी स्वस्थ नहीं थे, इसलिए कोर्ट के सामने पेश नहीं हो पाए. उन्होंने कोर्ट को आश्वासन दिया कि हनी अगली सुनवाई के लिए ज़रूर आएंगे. मगर मैजिस्ट्रेट उनकी इन दलीलों से कुछ खास प्रभावित नज़र नहीं आईं. उन्होंने यो यो हनी सिंह और उनके वकीलों को कड़े शब्दों में कहा-
''हमारे रिकॉर्ड में आपके बैंक डिटेल्स नहीं हैं. इनकम टैक्स रिटर्न का कोई रिकॉर्ड जमा नहीं करवाया गया. इससे साफ ज़ाहिर होता है कि आप आर्ग्यूमेंट्स के लिए तैयार नहीं हैं.''
यो यो हनी सिंह के वकील ने इन सभी डॉक्यूमेंट्स को जल्द से जल्द कोर्ट में जमा करवाने की बात कही है. कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 3 सितंबर को करेगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement