The Lallantop

सीधे PM की सलाहकार, तिहाड़ में बंद आतंकी की पत्नी को पाकिस्तान में इतना बड़ा पद क्यों मिला?

मुशाल मलिक को पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर का विशेष सलाहकार बनाया गया है

post-main-image
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक (बाएं) की विशेष सलाहकार होंगी आतंकी यासीन मलिक (सबसे दाएं) की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक. (फोटो क्रेडिट - सोशल मीडिया)

आतंकी यासीन मलिक (Yasin Malik) की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक (Mushaal Hussein Mullick) को पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार का हिस्सा बनाया गया है. मुशाल को कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर का विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुशाल मलिक मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण पर विशेष सलाहकार होंगी.

JKLF का कमांडर था यासीन मलिक 

मुशाल का पति आतंकी यासीन मलिक जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) का कमांडर था. उसे आतंकी फंडिंग मामले में दोषी पाया गया. और वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. यासीन भारत के सुरक्षाबलों पर कई हिंसक हमले करने में शामिल था. उसे 2019 में गिरफ्तार किया गया था. 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) ने आतंकी फंडिंग और राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया था. इसके बाद मई 2022 में उसे आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई. यासीन और मुशाल मलिक की शादी 2009 में इस्लामाबाद में हुई थी. इसमें पाकिस्तान के कई शीर्ष राजनेता शामिल हुए थे.

पाकिस्तान में बनी कार्यवाहक सरकार

बीते हफ्ते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सिफारिश पर वहां की संसद 'नेशनल असेंबली' भंग कर दी गई. संसद भंग होने के साथ ही पाकिस्तान में कार्यवाहक सरकार को चुनने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. 17 अगस्त को पाकिस्तान में कार्यवाहक सरकार बनाई गई. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के आधिकारिक निवास पर कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर की 18 सदस्यीय कैबिनेट ने शपथ ली. अब पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद नई निर्वाचित सरकार का गठन होगा, तब तक सत्ता की बागडोर कार्यवाहक सरकार संभालेगी

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) नई जनगणना के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाएं दोबारा तय करेगी. इसके चलते आम चुनावों में देरी होगी. ECP ने 17 अगस्त को बताया कि ये काम 14 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. लेकिन तब तक संसद भंग हुए 90 दिन से ज़्यादा हो जाएंगे. इस बीच अंतिरम सरकार देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने की कोशिश करेगी.

पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार में 16 मंत्री और 3 सलाहकार हैं. पूर्व विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी को विदेश मंत्री, सरफराज बगती को आंतरिक मंत्री, शमशाद अख्तर को वित्तमंत्री, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनवर अली हैदर को रक्षामंत्री और वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा सोलांगी को सूचनामंत्री बनाया गया है.

वीडियो: यासीन मलिक के आजीवन कारावास पर क्या बोले बिलावल भुट्टो और शाहिद आफरीदी