The Lallantop

X पर सबसे बड़ा साइबर अटैक, एलन मस्क ने बताया हुआ क्या था

X Down: सोमवार का दिन Elon Musk के X को रास नहीं आया. आज ये माइक्रोब्लाॉगिंग प्लेटफॉर्म कई बार डाउन हुआ और अभी भी नहीं चल रहा है. दुनिया भर के X यूजर्स को परेशानी हो रही है. अब एलन मस्क ने इस पर बयान दिया है.

Advertisement
post-main-image
पूरी दुनिया में X हुआ डाउन. (X)

अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क का माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X आज डाउन चल रहा है. यूजर्स ना तो किसी का पोस्ट देख पा रहे हैं, ना ही कुछ पोस्ट कर पा रहे हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत दोपहर 3 बजे से शुरू हुई थी, जो करीब सवा 4 बजे तक चली. बाद में यूजर्स को थोड़ी राहत मिली. मगर फिर वही हाल शुरू हो गया. एक्स अब भी नहीं चल रहा है. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, दुनिया भर में यूजर्स को एक्स का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है. वहीं, एलन मस्क ने इसे एक्स पर एक बड़ा साइबर अटैक बताया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में भी एक्स यूजर्स को मुसीबत झेलनी पड़ी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट्स का आउटेज ट्रैक करने वाले पोर्टल डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, 3 बजे से भारत में एक्स लोड होने में दिक्कत करने लगा. वहीं, अमेरिका में एक्स के काम ना करने से जुड़ी 40,000 रिपोर्ट्स सामने आईं.

X Downdetector
डाउनडिटेक्टर पर X डाउन होने की रिपोर्ट. (Downdetector)

यूनाइटेड किंगडम में भी 10,800 यूजर्स ने एक्स ना चलने की शिकायत की. भारत की बात करें तो 53 फीसदी शिकायत एक्स को वेबसाइट पर चलाने से जुड़ी थीं. 40 फीसदी शिकायत एक्स ऐप के लिए आई, जबकि 7 फीसदी शिकायत सर्वर डाउन के लिए थीं.

Advertisement
X Outage
X काम नहीं कर रहा है. (X)

मस्क के मालिकाना हक वाले एक्स प्लेटफॉर्म पर सर्विस में रुकावट का यह पहला मामला नहीं है. पहले दिन में आउटेज हुआ, अब रात में भी एक्स नहीं चल रहा है. जो यूजर्स एक्स का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए एक्स का ना चलना परेशानी का सबब बन गया है. एक्स ना चलने की शिकायत करने के लिए कुछ यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा ले रहे हैं.

एक्स के डाउन होने पर एलन मस्क का बयान आया है. मस्क ने जानकारी दी कि एक्स के खिलाफ बहुत बड़ा साइबर अटैक हुआ है.

Advertisement

मस्क ने एक्स पर 10:55 बजे एक पोस्ट किया. मस्क ने कहा कि एक्स के खिलाफ एक बहुत बड़ा साइबर हमला हुआ था. उन्होंने संकेत दिया कि साइबर अटैक अभी भी हो रहा है. मस्क ने आगे कहा कि हम पर हर दिन हमला होता है, लेकिन यह बहुत सारे रिसोर्सेज के साथ किया गया है. मस्क ने दावा किया कि इस अटैक को बड़े या कोऑर्डिनेटेड ग्रुप की तरफ से किया गया है. मस्क को आशंका है कि इसमें कोई देश भी शामिल हो सकता है. मस्क ने कहा कि हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इसके पीछे कौन शामिल है.

 

(यह खबर बाद में अपडेट की गई है)

वीडियो: ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब किया, मना करने पर की अश्लील हरकत

Advertisement