The Lallantop

अमा ड्राइवर नहीं ये कार बेवड़ी है

कोई आदमी दारू पीकर रास्ता चलते हुए खंभे से टकरा जाए तो लतिया लेना. लेकिन कोई कार शराब पीकर कहीं भिड़ जाए तो संभल के जवान. वो कार राजकुमार की हो सकती है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
कृपया शराब पीकर गाड़ी न चलाएं- ये बोर्ड हर रोड पर ड्राइवरों को फ्रस्टेट करने के लिए लगा रहता है. अब ड्राइवर तो ये रूल फॉलो करने को तैयार बैठा है. लेकिन कार नहीं मान रही. वो बिना पैग ढरका लिए एक इंच बढ़ने को तैयार नहीं है. भैया राजाओं के शौक बड़े होते हैं. तो उनकी कार के नखरे कैसे छिटक जाएं. अब देखो एक तो ये कार है प्रिंस चार्ल्स की. ऊपर से एस्टन मार्टिन का विंटेज मॉडल. इत्ती महंगी है. अब भी न भाव बढ़ें तो कोई बात है भला. दरअसल 2008 में प्रिंस चार्ल्स ने एक ऐलान किया. कि अब हम अपने खर्चों में कटौती करेंगे. ये राजसी ठाट बाट छोड़ कर अपनी पुरानी कार से घूमेंगे. 38 साल पुरानी एस्टन मार्टिन. खास बात ये रही कि ये कार दारू पीती है. या ये कहो दारू से ही चलती है. प्रिंस ने ये भी कहा था कि हम अब पर्यावरण बचाने का काम करेंगे और गंदे पेट्रोलियम को न कहेंगे. बायो पेट्रोल यूज करेंगे. और कोई जुगाड़ था नहीं ऊर्जा का तो शराब को इसकी खुराक बना दिया गया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement