The Lallantop

कूलर से ठंडी हवा लेनी थी, जगह नहीं मिली तो दीवार में चुनवाया फिर...

अनारकली की कहानी सुनी है? अब देखिए अपने आराम और जगह बचाने के लिए इंसान क्या-क्या नहीं कर डालता.

Advertisement
post-main-image
दाएं: अनारकली की सांकेतिक तस्वीर (फोटो/पिक्सेल) बाएं: वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट (फोटो/इंस्टाग्राम)

दीवारों के कान होते है या नहीं, ये हमें नहीं मालूम. अनारकली को ज़िंदा दीवार में चुनवा दिया गया था, ये कहानी हर कान ने ज़रूर सुनी है. कहानियों से हकीकत में आते हैं. आज की सवा इक्कीसवीं सदी में दीवारों में क्या-क्या चुनवाया जाता है? शायद बिजली के तार  या पानी की पाइप.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मान लेते हैं ज्यादा से ज्यादा लोग विंडो AC भी दीवार में चुनवा (जैसा) लेते होंगे. लेकिन मीम पेजेज पर एक वीडियो खूब चल रहा है. इसमें बजट कम होने के चलते, दीवार में चुनवाया गया है विंडोज़ कूलर. फुल ऑन AC Vibe. कूलर के साथ समस्या यही होती है कि कमरे के अंदर रखो तो जगह कम पड़ जाती है. घर में जगह कम हो, खिड़कियां न हों, घर सड़क किनारे हो तो और सिरदर्द. बाहर रखो तो सिक्योरिटी के खतरे. खतरे न भी हों तो कभी नीचे जुगाड़ में ईंट लगाओ तो कभी खिड़की की ऊंचाई नापो. टू मच हेडेक.आप भी ये वायरल वीडियो सॉरी समाधान देख लीजिए.

Advertisement

वीडियो gagansandhu.__ नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने अपलोड किया है. वीडियो में दिख रहा है एक कूलर. कूलर को सीमेंट की दीवार के बीचों-बीच चुनवाया गया है. ये आइडिया काफी कूल है, इससे एयर भी कूल मिलेगी. वीडियो देखने के बाद लोगों ने इसको बहुत पसंद किया है. वीडियो सात लाख अस्सी हजार से ज़्यादा बार देखा गया. 31 हजार से ज्यादा तो लाइक्स हैं. 
जैसे विशाल नाम के शख्स ने लिखा.


Z+ सिक्यूरिटी का मामला है, चोरी बहुत हो रही है.

राज नाम के यूजर ने लिखा 

Advertisement


पंजाबी इंजीनियर

अमिता नाम की यूजर ने लिखा 


देसी AC

कुल मिलाकर लोगों को तो ये वीडियो गजब लगा है और वे इसे लेकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए दी लल्लनटॉप.

Advertisement