The Lallantop

शहीद हेमराज की बीवी ने केजरीवाल के लिए कुछ कहा है

2013 में हेमराज का सिर काट के ले गए थे पाकिस्तानी सेना के जवान.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
सर्जिकल स्ट्राइक पॉलिटिक्स का हॉट टॉपिक बन गया है. यूं लगता है कि क्रेडिट लेने, सवाल खड़े करने और फिर चुनावों में इसे दुह लेने की होड़ चल रही है. इस बीच शहीद लांस नायक हेमराज की पत्नी का बयान आया है. वही हेमराज, जिनकी 8 जनवरी 2013 को पाकिस्तानी सैनिकों ने घात लगाकर हत्या कर दी थी और उनका सिर काटकर ले गए थे. हेमराज की पत्नीधर्मवती चाहती हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति बंद होनी चाहिए. वो केजरीवाल से खासी नाराज दिखीं. उन्होंने कहा, 'उन्हें सबूत मांगने के बजाय, सेना की तारीफ करनी चाहिए. वो (केजरीवाल) दिल्ली की सरकार चला रहे हैं या राजनीति खेल रहे हैं?' मथुरा के कोसीकलां में अपने घर पर 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंडियन आर्मी और शहीदों पर राजनीति करना बंद हो जाना चाहिए. 'सैनिक बॉर्डर पर जाते हैं और खतरों की जिंदगी जीते हैं. वो राजनीति नहीं करते. इसलिए आर्मी पर पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए.' धर्मवती का कहना है कि ये देखकर बेहद दुख होता है कि ये मुद्दा पूरी तरह से राजनीतिक हो गया है. किसी को भी उन शहीदों के परिवार के दुख की परवाह नहीं है. बल्कि ये पॉलिटिक्स आर्मी का हौसला पस्त कर रही है. 'आप' और कांग्रेस लीडर ने सर्जिकल के सबूत सार्वजनिक करने की मांग की थी. इस पर धर्मवती का कहना है कि सबूत मांगने के बजाय वो आर्मी की हौसलाअफजाई करते तो अच्छा होता.

'पाकिस्तान चले जाएं नेता'

धर्मवती भावुकता में ये भी कह गईं कि सबूत मांगने वालों को पाकिस्तान चले जाएं और वहीं राजनीति करें. आर्मी के लिए ऐसी बातें न करें. उन्हें गर्व है कि आर्मी ने शहीदों का बदला ले लिया. उन्होंने राहुल गांधी के बारे में कहा कि जब उनके पति को मारा गया था तब कांग्रेस सत्ता में थी. किसी ने उनके बारे में नहीं पूछा. किसी ने मदद नहीं की. मुझे ख़ुशी है कि मौजूदा सरकार ने सरकार ने शहीदों का बदला ले लिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement