The Lallantop

बिहार: रील्स बनाने से मना करने पर पति की हत्या, मायके वालों के साथ पत्नी हिरासत में

7 जनवरी को भी महेश्वर ने अपनी पत्नी को रील बनाने के लिए मना किया. लेकिन इस बार ये मनाही उसे भारी पड़ गई.

Advertisement
post-main-image
बिहार के बेगूसराय में ससुराल वालों ने कथित तौर पर शख्स की हत्या कर दी(फोटो: इंडिया टुडे)

बिहार के बेगूसराय में कथित तौर पर सोशल मीडिया रील्स बनाने से मना करने पर एक शख्स की हत्या कर दी गई. उसकी जान लेने का आरोप उसी की पत्नी और ससुराल वालों पर लगा है. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े सौरभ कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक समस्तीपुर स्थित नरहन गांव के रहने वाले महेश्वर राय की शादी छह साल पहले बेगूसराय के फफौत की रहने वाली रानी कुमारी से हुई थी. महेश्वर कोलकाता में रहकर मजदूरी करता था. शादी के बाद से पत्नी ज्यादातर अपने मायके में ही रहती थी. कुछ दिन पहले ही रामेश्वर अपने घर नरहन आया था. रविवार 7 जनवरी की रात करीब 9 बजे वो अपनी पत्नी से मिलने उसके घर फफौत गया था. 

रानी कुमारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रील बनाकर पोस्ट करती थीं. मृतक महेश्वर राय को पत्नी की सोशल मीडिया ऐक्टिविटी पसंद नहीं थी. वो उसे ऐसा करने से रोकता था. ये टोका-टोकी उसकी पत्नी को पसंद नहीं थी. 7 जनवरी को भी महेश्वर ने अपनी पत्नी को रील बनाने के लिए मना किया. लेकिन इस बार ये मनाही उसे भारी पड़ गई. रील्स को लेकर महेश्वर का पत्नी से झगड़ा हुआ. इसमें रानी कुमारी के परिवार के लोग भी शामिल हो गए. बात इतनी बढ़ी की काबू से बाहर हो गई. आरोप है कि महेश्वर के ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

इसके बाद रात करीब 10:30 बजे कोलकाता में रहने वाले महेश्वर के भाई रुदल ने जब उसे कॉल किया तो फोन किसी दूसरे ने उठाया. शक होने पर रूदल ने अपने पिता को फफौत गांव भेजा. वहां उन्हें महेश्वर मृत अवस्था में मिला. इसके तुरंत बाद उन्होंने घटना का जानकारी खोदावंदपुर थाने में दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया.

ये भी पढ़ें:- ससुराल वाले कराना चाहते थे बहू की दूसरी शादी, मना किया तो नाक और जीभ काट दी

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के परिजनों का आरोप है कि पत्नी रानी कुमारी के रील्स बनाने का विरोध करने पर महेश्वर के ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन के अंदर वो वापस कोलकाता जाने वाला था. इसके लिए उसने सारी तैयारी भी कर ली थी.

Advertisement

वीडियो: Reels बना रहे लोगों को क्या नापने लगी पुलिस? यह वीडियो बंपर वायरल

Advertisement