कोरोना वायरस संक्रमण के डर से लोग मछली नहीं खा रहे हैं... डरिए मत. आपको कोरोना वायरस संक्रमण नहीं होगा.
ऐसा क्या हुआ कि पूर्व मंत्री महोदय प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही कच्ची मछली चबाने लग गए?
सोशल मीडिया पर इनका विडियो वायरल हो रहा है
Advertisement

मत्स्य मंत्री रह चुके ये जनाब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे और सबके सामने ही कच्ची मछली खाने लगे.
लोग कहते हैं कि जब अपनी बात कहो, तो इस जज्बे से कि लोग माने बिना रह न सकें. शायद यही बात श्रीलंका के इन पूर्व मंत्रीजी के भी जेहन में रही होगी. तभी तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना काल में मछली उद्योग के हालात पर अपनी बात रखी और कच्ची मछली ही चबा गए. 'कोरोना से डरिए मत' दिलीप वेदाराच्छी, श्रीलंका के मत्स्य मंत्री रहे हैं. लोगों को मछली खाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक कार्यक्रम उन्होंने रखा. वजह ये है कि कोलंबो के पास एक मछली बाजार में कोविड-19 का प्रकोप सामने आने के बाद मछली की बिक्री बहुत घट गई है. पूर्व मंत्री महोदय अपनी बात पर जोर देने के लिए मीडिया के सामने ही कच्ची मछली खाने लगे. कोरोना से डरे बिना मछली खाने के पैरवी करते हुए उन्होंने कहा-
श्रीलंका में बड़ा है फिशरीज बिजनेस श्रीलंका में फिशरीज यानी मछलियों से जुड़े कारोबार से बहुत बड़ी आबादी जुड़ी हुई है. यहां आय का मुख्य स्रोत मछली है. श्रीलंका से दुनिया भर में भारी तादाद में मछली बेची जाती है. कोरोना के बाद मछली के एक्सपोर्ट में काफी कमी आई है. श्रीलंका के मछली उद्योग के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. इसी को देखते हुए पूर्व मत्स्य मंत्री ने ये कार्यक्रम रखा था. इसी दौरान किसी ने कच्ची मछली खाते हुए पूर्व मंत्री जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने मजे लेते हुए यहां तक कह दिया कि शायद (पूर्व) मंत्री जी जापानी व्यंजन सूशी के शौकीन है. सूशी बनाने में कच्ची मछली का इस्तेमाल किया जाता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement