वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी देश के नए वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ होंगे. यानी नेवी के दूसरे सबसे बड़े अधिकारी. वो अगले साल जनवरी की शुरुआत में पदभार संभालेंगे. अब तक इस पद पर वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह थे. उन्होंने एक अप्रैल, 2023 को कार्यभार संभाला था.
नौसेना के वाइस चीफ बनने जा रहे दिनेश त्रिपाठी के बारे में कितना जानते हैं?
वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को कम्यूनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर स्पेशलिस्ट माना जाता है. अपने शानदार करियर में वो वीर क्लास के मिसाइल पोत INS विनाश और कोरा क्लास कार्वेट INS किर्च की कमान संभाल चुके हैं.

दिनेश कुमार त्रिपाठी नेवी में साल 1985 में कमीशन हुए थे. नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) से अफसर बनकर निकले दिनेश कुमार अब नेवी में नंबर दो की पोज़िशन लेने जा रहे हैं. उन्होंने डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज से ग्रैजुएशन किया. इसके बाद यूएस नेवल वॉर कॉलेज से नेवल हायर कमांड कोर्स भी किया. वॉर कॉलेज में उन्होंने प्रतिष्ठित रॉबर्ट ई बेटमैन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता.
वाइस एडमिरल त्रिपाठी को कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर स्पेशलिस्ट माना जाता है. अपने शानदार करियर में वो वीर क्लास के मिसाइल पोत INS विनाश और कोरा क्लास कार्वेट INS किर्च की कमान संभाल चुके हैं. उन्होंने तलवार क्लास गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट INS त्रिशूल की कमान भी संभाली है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं दिशा अमृत, जिन्होंने Republic Day Parade में नेवी का नेतृत्व किया
साल 2018 में डीके त्रिपाठी को ईस्टर्न फ्लीट की जिम्मेदारी दी गई. 2019 में उन्हें प्रमोशन देकर वाइस एडमिरल बनाया गया. पदोन्नति के तुरंत बाद उन्हें इंडियन नेवल एकेडमी की जिम्मेदारी सौंपी गईं. 12 जून 2019 को, दिनेश कुमार त्रिपाठी ने वाइस एडमिरल आर.बी. पंडित से भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में पदभार संभाला. एक साल से ज्यादा तक वो नौसेना अकादमी में रहे. इसके बाद उन्हें डायरेक्टर जनरल नेवल ऑपरेशन (DGNO) जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया.
वाइस एडमिरल त्रिपाठी नौसेना के हाइली डेकोरेटेड अफसरों में गिने जाते हैं. 2019 में अतिविशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया. उन्हें नौसेना मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. साल 2021 में उन्होंने चीफ ऑफ पर्सनल का पदभार संभाला. दो साल बाद उन्हें वेस्टर्न कमांड की जिम्मेदारी सौंपी गई. वेस्टर्न कमांड में उन्हें फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ बनाया गया. एक मार्च 2023 से वो इसी पद पर थे. सरकार ने अब उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है. अब वो देश के नए वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ होंगे.
वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ यानी नौसेना उपप्रमुख भारतीय सशस्त्र बलों में एक वैधानिक पद होता है. वाइस चीफ, नौसेना प्रमुख का डिप्टी होता है. और भारतीय नौसेना का दूसरा सर्वोच्च रैंकिंग वाला अधिकारी होता है.