The Lallantop

जब ह्यू जैकमैन ने वुल्वरिन बनने के लिए पहली बार कैमरे का सामना किया

18 साल पहले का ये वीडियो 10 मिनट 59 सेकेंड में नॉस्टेलजिक, बहुत नॉस्टेलजिक कर देगा.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

साल था 1999. वो साल जब दुनिया ने एक नाम सुनना शुरू किया. ह्यू जैकमैन का. वो आदमी जिसका इतिहास रहा कि वो ज़िंदगी में सिर्फ 13 सेकेण्ड के लिए बेरोजगार रहा ;) 2000 में फिल्म आई एक्स-मेन और अगले 17 साल तक नौ फिल्मों में एक किरदार के साथ हम भी पलते गए. 'लोगन' उस सिलसिले का अंत है. अब हम कभी ह्यू जैकमैन को वुल्वरिन बनते नहीं देख पाएंगे. इस मौके पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यू-ट्यूब पर आठ साल पहले अपलोड हुआ ये वीडियो रीबोर्न हुआ है. जिसमें ह्यू वुल्वरिन के कैरेक्टर के लिए ऑडिशन दे रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जैकमैन ने साल 1999 में लोगन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था, पर फिल्म के पहले लिए चुने गए थे डगरे स्कॉट. एमआई-2 की शूटिंग में डगरे घायल हो गए. तब रसेल क्रो इस रोल के लिए चुना गया. रसेल ने तभी ग्लैडिएटर की शूटिंग ख़त्म की थी और जाने क्यों उन्हें लगा कि ये रोल भी बहुत सिमिलर सा है और मना कर दिया. लेकिन रसेल ने पूरी मानव सभ्यता, और म्यूटेंट्स पर एक उपकार किया. उन्होंने ब्रायन सिंगर को एक आदमी का नाम सुझाया. वो नाम ह्यू जैकमैन था.

इस वीडियो में ह्यू जैकमैन को देखना अलग ही फील देता है. अचानक रियलाइज होता है ये आदमी देखते-देखते कितना सयाना हो गया. तमाम चीजें जो आपने परदे पर देखी हैं. वो इस ऑडिशन में हल्की-फुल्की सी फुहारों जैसे नज़र आती है. ह्यू जैकमैन की आंखें चीजें तलाशती नज़र आती हैं. साथ में छोटी-छोटी बातचीत है.

Advertisement

लेकिन पूरे ऑडिशन में वो जित्ते सहज नज़र आते हैं, वो ऐसा है कि लाओ बे ये रोल मेरे लिए ही है, मेरे को पता है. अंत में ह्यू जैकमैन आख़िरी पसंद होते हुए भी वुल्वरिन हुए और कौन वुल्वरिन बन ही सकता था <3

https://youtu.be/Kf0SgGSk5sI

ये भी पढ़ें:

मूवी रिव्यू: लोगन एक्स-मेन सीरीज की सबसे महान फिल्म है

Advertisement

लास्ट वुल्वरीन फिल्म का ट्रेलर आ गया है और ये अब तक की बेस्ट फिल्म है!

ह्यू जैकमैन को देखता हूं, तो मरा हुआ भाई याद आ जाता है

एक्स-मेन के बड़े पापा वोल्वरिन कितने साल के हैं?

एक्स मेन का मतलब वोल्वरीन ही होता है! 

Advertisement