The Lallantop

'दीदी तय करें कि उनका पिता कौन', BJP नेता का विवादित बयान, TMC ने किया पलटवार

TMC ने मंगलवार, 26 मार्च को सोशल मीडिया X पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में बंगाल में BJP नेता दिलीप घोष कह रहे हैं कि ममता तय करें कि वो किसकी बेटी हैं.

Advertisement
post-main-image
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर BJP नेता दिलीप घोष ने आपत्तिजनक बयान दिया है. बयान कब का है, ये ज्ञात नहीं है. (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर BJP नेता दिलीप घोष ने आपत्तिजनक बयान दिया है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मंगलवार, 26 मार्च को सोशल मीडिया X पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में BJP नेता दिलीप घोष कह रहे हैं कि ममता तय करें कि वो किसकी बेटी हैं. जिसके बाद से BJP और TMC की तरफ से एक दूसरे पर बयानबाजी तेज हो गई है. TMC ने ममता बनर्जी पर निजी टिप्पणी करने को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि ये वीडियो कब और कहां का है, ये स्पष्ट नहीं है.

Advertisement

TMC ने घोष का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 

Advertisement

मां दुर्गा के पूर्वजों से लेकर CM ममता के वंश पर सवाल उठाने वाले दिलीप घोष नैतिक दिवालियेपन के शिकार हैं. 

दरअसल, दिलीप घोष ने 2021 में देवी दुर्गा पर टिप्पणी की थी. जिसे लेकर जमकर बवाल हुआ था. तृणमूल कांग्रेस उसी बयान की ओर संकेत कर रही है. 

TMC नेता कीर्ति आजाद ने किया पलटवार

ममता पर टिप्पणी को लेकर TMC के कई नेताओं ने घोष की आलोचना की. कीर्ति आजाद ने कहा, घोष की अभद्र टिप्पणी से एक नारी का अपमान हुआ है. उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वे किसी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाएं.

Advertisement

कीर्ति आजाद बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर सीट से TMC के लोकसभा उम्मीदवार है. दिलीप घोष इसी सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं. दिलीप घोष फिलहाल मेदिनीपुर लोकसभा सीट से BJP सांसद हैं.

ये भी पढ़ें- कैश फॉर क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा के घर पर CBI का छापा

वीडियो: ED के छापे के बाद टीएमसी से इस्तीफा फिर बीजेपी में शामिल हुए TMC नेता तापस रॉय

Advertisement