कैश फॉर क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा के घर पर CBI का छापा
Mahua Moitra पर पैसे लेने के बदले संसद में सवाल पूछने का आरोप लगा था. इसी Cash For Query केस में आज CBI ने छापेमारी की है.

TMC की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़े कई ठिकानों पर CBI ने छापेमारी (CBI Raid on Mahua Moitra) की है . 'कैश फॉर क्वेरी' ( Cash for query case ) मामले को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है. जांच एजेंसी कोलकाता स्थित उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसके अलावा CBI कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है.
#महुआ मोइत्रा पर CBI की नकेल!आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक CBI की एक टीम साउथ कोलकाता के अलीपुर इलाके स्थित महुआ मोइत्रा के पिता के फ्लैट पर पहुंची है. लोकपाल ने कैश फॉर क्वेरी मामले पर CBI से महुआ मोइत्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच करने का आदेश दिए हैं. साथ ही लोकपाल ने जांच एजेंसी को छह महीने के अंदर मामले को लेकर रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
क्या है कैश फॉर क्वेरी?बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर, 2023 को लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप लगाए थे. आरोप था कि महुआ बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से अडानी समूह के खिलाफ सवाल पूछने के लिए रुपए लेती हैं. दावा किया गया था कि हीरानंदानी को अडानी ग्रुप की वजह से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल पाया था. इसके एवज में हीरानंदानी ने महुआ के जरिए संसद में अडानी को घेरा. साथ ही आरोप था कि महुआ ने हीरानंदानी को अपना लोकसभा वेबसाइट का लॉगिन आईडी-पासवर्ड भी दिया. ताकि उनके द्वारा फीड किए गए सवाल संसद में पूछे जाएं.
#ED ऑन शिक्षक भर्ती घोटालाइधर ED ने भी बंगाल में छापेमारी की है. आजतक से जुड़े अनुपम मिश्रा की रिपोर्ट पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री चंद्र नाथ सिन्हा के बीरभूम के बोलपुर स्थित घर पर ED ने छापेमारी की. शुक्रवार 22 मार्च सुबह करीब 9 बजे कार्रवाई शुरू हुई थी. कई घंटों तक चली छापेमारी में ED ने उनके घर से 40 लाख रुपए नकद बरामद किए. पूछताछ पर मंत्री रुपयों का सोर्स नहीं बता पाए. इसके चलते ED ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया है. 13 घंटे तक चली पूछताछ रात करीब 10:30 बजे खत्म हुई. ED से जुड़े सूत्रों के मुताबिक TMC के यूथ विंग के नेता कुंतल घोष के पास से एक रजिस्टर बरामद हुआ था. इस रजिस्टर में चंद्र नाथ सिन्हा का नाम था.
ये भी पढ़ें: सरकारी बंगला खाली करने के मामले में नहीं मिली राहत, अस्पताल में भर्ती महुआ मोइत्रा ने मांगी मोहलत
वीडियो: '3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया' : सुनीता केजरीवाल