The Lallantop

पश्चिम बंगाल की इस यूनिवर्सिटी पर बालाकोट जैसी सर्जिकल स्ट्राइक क्यों करना चाहते हैं बीजेपी नेता?

ये वही यूनिवर्सिटी है, जिसमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो घंटों बंधक बने रहे थे.

Advertisement
post-main-image
वेस्ट बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष
वेस्ट बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष हैं दिलीप घोष. उन्होंने आरोप लगया है कि कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी देशविरोधियों और कम्युनिस्टों का केंद्र बन गई है. उन्होंने कहा कि इसे नष्ट करने के लिए हमारे कैडर बालाकोट जैसी सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिलीप घोष ने कहा,
जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस राष्ट्रविरोधी और कम्युनिस्ट गतिविधियों का केंद्र है. यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की घटना वहां हुई है. जिस तरह हमारे सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को नष्ट करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया, उसी तरह हमारे कैडर भी जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में राष्ट्रविरोधी तत्वों को नष्ट करने के लिए उसी तरह की सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे.
क्या है मामला? केंद्रीय मंत्री हैं बाबुल सुप्रियो. 19 सिंतबर को वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए जादवपुर यूनिवर्सिटी गए थे. छात्रों ने घेराव किया और उन्हें काले झंडे दिखाए. सुप्रियो गेट पर ही रोक लिए गए. आर्ट फैकल्टी स्टूडेंट्स यूनियन और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने शुरुआत में ‘बाबुल सुप्रियो वापस जाओ’ के नारे लगाते हुए करीब डेढ़ घंटे तक उनको कैंपस में प्रवेश करने से रोका. किसी तरह से बाबुल अपने तय कार्यक्रम में पहुंचे. शाम पांच बजे परिसर से बाहर निकलते समय भी भाजपा नेता को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. धक्का मुक्की हुई और खींचतान भी हुई. इसमें बाबुल सुप्रियो की क़मीज़ फट गई. चश्मा टूट गया और घंटों उन्हें एक ही जगह खड़े रहना पड़ा. बाबुल ने कैम्पस में मीडिया से कहा-
मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं. विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों के व्यवहार से दुखी हूं, जिस तरह उन्होंने मेरा घेराव किया. उन्होंने मेरे बाल खींचे और मुझे धक्का दिया.
सुप्रियो घंटो फंसे रहे. जब कहीं से बात नहीं बनी तो शाम को पश्चिम बंगाल के गवर्नर और यूनिवर्सिटी के चांसलर जगदीप धनखड़ ख़ुद यूनिवर्सिटी पहुंचे और बाबुल सुप्रियो को साथ लेकर बाहर आए. दिलीप घोष का कहना है कि सुप्रियो को बचाने के लिए राज्यपाल का यूनिवर्सिटी जाना ठीक था. दिलीप घोस ने कहा-
 'राज्य सरकार सुप्रियो के मारे जाने का इंतजार कर रही थी.'
घोष ने परिसर के अंदर की स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए जादवपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर सुरंजन दास के तत्काल इस्तीफे की भी मांग कर डाली. वहीं सुरंजन दास पिछले कुछ दिनों से एएमआरआई अस्पताल में भर्ती हैं. 21 सितंबर को राज्यपाल जदगीप धनखड़ भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. वहीं बाबुल सुप्रीयो के साथ यूनिवर्सिटी में जो कुछ हुआ, उसे लेकर बंगाल में सियासत गर्मा रही है. और बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए है.
केरला की थिरुवोनम बंपर लॉटरी में 6 सेल्समैन को 12 करोड़ का इनाम मिला है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement