The Lallantop

म्यूज़िक डायरेक्टर साजिद-वाजिद की जोड़ी वाले वाजिद खान नहीं रहे

हफ़्ते भर पहले कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी.

Advertisement
post-main-image
संगीतकार वाजिद खान हफ़्ते भर पहले कोरोना पॉजिटिव मिले थे. (तस्वीरें ANI)

मशहूर संगीतकार वाजिद खान का निधन हो गया है. साजिद-वाजिद की जोड़ी के तौर पर मशहूर वाजिद खान की अचानक हुई मौत से बॉलिवुड समेत सभी लोग हैरान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वाजिद खान किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. वाजिद खान की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

संगीतकार वाजिद खान को मुंबई के चेंबुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ महीने पहले ही उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. क़रीब हफ़्ते भर पहले ही जांच में साजिद कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे.

Advertisement

रविवार 31 मई की शाम उनकी हालत बिगड़ गई और तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. बताया जा रहा है कि किडनी की समस्या के कारण उनकी इम्युनिटी वीक हो गई थी.

# तमाम हस्तियों ने दी विदाई

वाजिद खान की मौत पर बॉलिवुड की तमाम हस्तियों ने शोक संदेश लिखे हैं.

Advertisement

संगीतकार सलीम मर्चेंट ने ट्वीट किया, 'साजिद-वाजिद की जोड़ी के मेरे भाई वाजिद के निधन की खबर से परेशान हूं. अल्लाह उनके परिवार को ताकत दे. वाजिद भाई आप बहुत जल्दी चले गए. यह हमारी बिरादरी के लिए एक बड़ा नुकसान है. मैं हैरान और टूट गया हूं.

वाजिद खान ने साजिद के साथ मिलकर कई गीतों का निर्देशन किया. इसमें दबंग के फेमस गाने भी शामिल हैं. साजिद-वाजिद ने 1998 में सलमान खान अभिनीत फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इस जोड़ी ने एक के बाद एक हिट फिल्म के लिए संगीत दिए. इसमें चोरी चोरी, हेलो ब्रदर, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, वांटेड, दबंग जैसी फिल्में शामिल हैं. साजिद-वाजिद की जोड़ी ने अभी हाल ही में सलमान खान के लिए 'भाई-भाई' कम्पोज किया था. वाजिद खान ने 2008 में फिल्म पार्टनर के लिए गाया भी था.


ये वीडियो भी देखें:

लॉकडाउन 5.0 को लेकर सरकार के बाद अब इन राज्यों ने जारी की गाइडलाइन्स, जानिए क्या खुला रहेगा

Advertisement