The Lallantop

PM मोदी ने विश्वकर्मा योजना का ऐलान किया, किसे मिलेगा इसका फायदा?

मोदी सरकार की विश्वकर्मा योजना क्या है?

Advertisement
post-main-image
देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित कर रहे थे. (तस्वीरः इंडिया टुडे)

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है. इस नई योजना का नाम होगा ‘विश्वकर्मा योजना’(PM Modi announced Vishwakarma yojana). लाल किले से दिए अपने लगभग 90 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने कहा, "मेरे परिवारजनों जब 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलते हैं, आप अंदाजा लगा सकते हैं, उन्हें कैसी-कैसी योजनाएं मिली हैं. पीएम स्वानिधी योजना, आवास योजना से लाभ मिला है. आने वाले समय में विश्वकर्मा जयंती पर हम 13-15 हजार करोड़ रुपये से नई ताकत देने के लिए "विश्वकर्मा योजना" शुरू करेंगे."

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
योजना से किसे मिलेगी मदद?

विश्वकर्मा योजना के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार इस योजना में पारंपरिक कौशल पर ध्यान देगी. इस योजना के जरिए पारंपरिक कौशल के क्षेत्र में काम करने वालों को मदद पहुंचाई जाएगी. इसका लाभ सुनार, राज मिस्त्री, कपड़े धोने का काम करने वाले और बाल काटने का काम करने वाले लोगों सहित कई क्षेत्रों के कारीगरों को मिलेगा.

Advertisement
10 साल का हिसाब दिया

पीएम ने कहा कि देश की युवा शक्ति पर उनका भरोसा है. युवा उद्योग और कारोबार में आगे बढ़ रहे हैं. हमारे देश के युवाओं ने दुनिया के पहले तीन स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत को स्थान दिलाया है. आज भारत के युवाओं को देखकर दुनिया को आश्चर्य हो रहा है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा,

मैं पिछले 10 साल से तिरंगे के नीचे हिसाब दे रहा हूं. पाई-पाई गरीब के लिए खर्च करने वाली सरकार हो, तो परिणाम क्या आता है, वो देखा जा सकता है. मुद्रा योजना से 20 लाख करोड़ रुपए की रकम युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए दी गई है. मुद्रा योजना के तहत अब तक 8 करोड़ लोगों ने अपना कारोबार शुरू किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान बताया, “हमने गरीब के कल्याण के लिए अधिक से अधिक धन खर्च किया है. पहले केंद्र की तरफ से राज्य को 30 लाख करोड़ रुपए का फंड दिया जाता था. पिछले 10 साल में हमने इसे बढ़ाकर 100 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा दिया है.”

Advertisement

वीडियो: सोशल लिस्ट: PM मोदी ने क्या कहा जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गया दरभंगा AIIMS

Advertisement