The Lallantop

कोहली ने बताया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मिडिल फिंगर क्यों दिखाई थी!

ऑस्ट्रेलिया में दर्शक गालियों पर उतर आए थे.

Advertisement
post-main-image
कोहली ने कहा इससे पहले इतनी गालियां कभी नहीं सुनी थीं.
ये तस्वीर याद है? विराट कोहली को अपनी मिडिल फिंगर दिखाते हुए दुनिया ने देखा था. 2012 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. विराट कोहली का बल्ला चल नहीं रहा था. मेलबर्न में पहला टेस्ट और कोहली पहली पारी में 11 और दूसरी में 0 पर आउट हुए थे. इंडिया वो टेस्ट 122 रनों से हारी थी. दूसरा टेस्ट सिडनी में. पहली पारी में कोहली के बल्ले से 23 रन निकले. दूसरी पारी में 9 रनों पर आउट हुए. इंडिया मैच एक पारी और 68 रनों से हार गई.
इस टेस्ट के दूसरे दिन जब इंडिया फील्डिंग कर रही थी, कोहली बाउंड्री पर खड़े थे. ऑस्ट्रेलियाई क्राउड कोहली पर लगातार गालियां बरसा रहा था. गालियों से तंग आकर कोहली ने क्राउड की तरफ मिडिल फिंगर उठा दी. अगले दिन तमाम अखबारों में कोहली की ये तस्वीर छपी. इसके लिए कोहली पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा. बाद में कोहली ने ट्वीट किया और कहा," मैं मानता हूं कि क्रिकेटर्स को अपनी प्रतिक्रियाओं पर काबू रखना चाहिए. मगर तब क्या किया जाए जब दर्शकों में से कुछ लोग आपकी मां-बहन के बारे में इतना बुरा कहें जो आपने कभी सुना ही न हो."
Kohli teased
ऑस्ट्रेलिया में कोहली को क्राउड बहुत उकसा रहा था.


अब 6 साल बाद कोहली ने अपने उस गुस्से के बारे में बताया है कि ऑस्ट्रेलिया का क्राउड कितना परेशान करता है. AIB के एक शो में कोहली ने कहा, " मुझसे ये सब हताशा में हुआ. मैं ऑस्ट्रेलिया गया, वहां एक तो रन नहीं बन रहे थे. ऊपर से बाउंड्री लाइन पर खड़े मुझे वो बातें सुननी पड़ रहीं थी. ऑस्ट्रेलियन दर्शक हाथ में बियर लिए हर वो बात बोलते हैं जिसे आप सुन नहीं सकते. कुछ समय तक मैंने कंट्रोल किया. मगर जब लगातार मुझे वो लोग गाली देते रहे तो मैंने सोचा अब और नहीं और मैंने उन्हें उंगली दिखा दी.अगले दिन मैच रैफरी ने बुला लिया और पूछा क्या किया था कल? मैंने कहा कुछ नहीं. इतने में मेरे सामने ऑस्ट्रेलिया के सारे अखबार रख दिए जिनमें फ्रंट पेज पर मेरी ये तस्वीर छपी थी. मैंने तुरंत हाथ जोड़कर कहा- आई एम सॉरी. इसके बाद मुझ पर फाइन लगा. मगर उसके बाद हम जहां भी जा रहे थे, ऑस्ट्रेलियन क्राउड बहुत टीज कर रहा था."
कोहली ने मजाकिया अंदाज में उस टूर के दौरान ईशांत शर्मा का भी एक वाकया शेयर किया, " ईशांत को जब ऑस्ट्रेलियाई क्राउड ने उकसाया तो उसने भी अपने दिल्ली से होने का सबूत दिया. जब टीम किसी इवेंट पर थी तो ईशांत ने भी मिडिल फिंगर दिखाई थी और उसकी भी तस्वीर अखबार में छपी. मगर ईशांत ने अपनी सफाई में कहा था कि वो तो योग वाली मुद्रा कर रहा था."
ये वीडियो देखिए:



Also Read

इस महान फास्ट बॉलर ने अपनी ये पुरानी तस्वीर शेयर की, लोगों ने फ्रॉड पकड़ लिया!

Advertisement

सचिन के अलावा और किसका पोस्टर है विराट कोहली के कमरे में?

जब पहली बार क्रिकेट सादगी से निकल कर रंगीन हुआ था

Advertisement
Advertisement