The Lallantop

विराट कोहली-अनुष्का ने समुद्र के सामने किराए पर घर लिया है, पता है कितना किराया है?

सच में, सामने से समुद्र दिखता है!

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा. (फोटो: इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुंबई के जुहू में एक फ्लैट लिया है, जिसका किराया हर महीने लगभग पौने तीन लाख रुपये है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फ्लैट चौथे फ्लोर पर है, जिसके सामने सीधा समुद्र दिखता है और यह जुहू बीच के काफी करीब भी है.

Advertisement

Zapkey.com नाम के एक प्लैटफॉर्म ने कोहली और अनुष्का के फ्लैट का रेंट एग्रीमेंट हासिल किया है. इसके मुताबिक, 1,650 स्क्वायर फीट के फ्लैट के लिए कोहली ने 7.50 लाख रुपये डिपॉजिट किया है. रिपोर्ट के मुताबिक यह डील 17 अक्टूबर को हुई थी. इस फ्लैट में दो अंडरग्राउंड कार पार्किंग स्पेस भी है.रिपोर्ट के मुताबिक, जिस अपार्टमेंट में विराट कोहली ने फ्लैट लिया है, वो पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट प्रशासक समरजीत सिंह गायकवाड़ का है. वो बड़ौदा के शाही परिवार के वंशज भी हैं.

रियल एस्टेट में निवेश

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बीते सितंबर महीने में अनुष्का और विराट ने अलीबाग में एक रियल एस्टेट में निवेश किया था. इसके अलावा गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने एक फार्महाउस खरीदा था. अनुष्का और विराट ने ज़िराड गांव के पास 8 एकड़ जमीन पर करीब 19.24 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सवा करोड़ रुपये सरकारी खजाने में जमा कराए हैं.

Advertisement

मालूम हो कि अनुष्का शर्मा इस समय अपनी आगामी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' पर काम कर रही हैं. ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाद झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है. इसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. अनुष्का शर्मा करीब तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद से विराट कोहली ब्रेक पर थे. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में वो वापसी करने जा रहे हैं.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए क्या बोल गए ग्लेन मैक्सवेल?

Advertisement
Advertisement