“पेड़ लगाओ, प्रकृति को बचाओ. पेड़ लगाओ, जीवन में खुशहाली लाओ.” आपने इस नारे को कितना गंभीरता से लिया है? क्योंकि ऑटो वाले भैया ने इस नारे को तो सीरियसली लिया ही, साथ ही अपने ऑटो में इस तरह से पौधे लगाए हैं कि लोग ऑटो रिक्शा को 'मिनी गार्डन' (mini-garden) या ‘ट्रैवलिंग पार्क’ (travelling park in auto) जैसा नाम दे रहे हैं. भैया ने अपनी पूरी क्रिएटिविटी अपने ऑटो में दिखा दी है.
ड्राइवर ने Auto के अंदर बनाया Mini Garden, वीडियो देख लोग ऑटो बुक करने दौड़ पड़े
ऑटो के अंदर तो पूरा बगीचा बना डाला

'मिनी गार्डन' वाले ऑटो का वीडियो सोशल मीडिया पर @depthoughtsz._ नाम के यूजर ने 15 अगस्त को शेयर किया था. ऑटो चैन्नई का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहां सवारी बैठती है उसके आगे और पीछे जहां सामान रखा जाता है, वहां दोनों तरफ़ पौधे रखे हुए हैं. सभी इंडोर प्लांट्स हैं. जैसे कि स्पाइडर प्लांट, पोथोस, मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, फिलॉडेंड्रॉन प्लांट और डम्ब केन. ऑटो के ऊपर वाली साइड पर कुछ प्लास्टिक की चीज़ें लगी हुई है. नीचे प्लास्टिक की घास. और सामने कुछ किताबे भी रखी हुई हैं. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया,
"POV: आपको अभी तक की सबसे अच्छे ऑटो की सवारी मिली है."
इस वीडियो को अभी 1 मिलियन से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं. और इसकी तारीफ़ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,
"हे भगवान. यह बहुत क्यूट है. मैंने अभी तक लाइटिंग वाले ऑटो रिक्शा देखे हैं, लेकिन फ़्लावरसम वाला पहला है!!

एक यूजर ने लिखा,
"ये ऑटो नहीं. पार्क है पार्क."

सिद्धेश्वर सेकरन नाम के यूजर ने काम का सवाल पूछते हुए लिखा,
"एक मिनट, मैं अपना सामान कहां रखूं?"

एक यूजर ने पूछा,
“इस ऑटो को बुक करने की प्रक्रिया क्या है?”

एक यूजर ने मेहनत की कमाई पर लिखा,
“उनकी सारी मेहनत की कमाई अपने ऑटो को अपग्रेड करने में खर्च हो गई है.”

ये भी पढ़ें: जुगाड़ से ऑटो में कूलर लगाया, लोग बोले- ‘लगता है भाई ने ITI में टॉप किया था.’
वीडियो: ऑटो ड्राईवर महिला से भिड़ा, बोला- 'मैं हिंदी क्यों बोलूं, तुम कन्नड़ बोलो'